TIME पर्सन ऑफ द ईयर: रीडर्स पोल में पहले पायदान पर पीएम मोदी

namofinal512_1480917982_749x421प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के रीडर्स पोल में जीत गए हैं. हाालांकि, अमेरिका की टाइम मैगजीन द्वारा पर्सन ऑफ द ईयर के फाइनल विजेता की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इस रीडर्स पोल में अमेरिकी नेताओं बराक ओबामा और डोलाल्ड ट्रम्प को भी पीछे छोड़ दिया. यही नहीं वह दुनिया के कई प्रमुख नेताओं, कलाकारों और अन्य प्रमुख हस्तियों को पीछे छोड़कर इस पोल में विजेता बने हैं.

टाइम पर्सन ऑफ द ईयर साल को साल की सबसे प्रभावशाली हस्ती माना जाता है. इस बारे में अंतिम चुनाव पत्रिका के संपादकों पर निर्भर होगा, लेकिन रीडर्स पोल से दुनिया भर में इन प्रख्यात व्यक्तियों की लोकप्रियता का पता तो चल ही जाता है. रविवार रात बंद हुए रीडर्स पोल में मोदी को कुल 18 फीसदी वोट हासिल हुए. इस पोल में बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प और जूलियन असांजे को कुल मिलाकर जनता के महज 7 फीसदी वोट हासिल हुए. मोदी ने इस मामले में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ( 2 फीसदी) और हिलेरी क्लिंटन ( 4 फीसदी) को भी काफी पीछे छोड़ दिया. सितंबर में हुए प्यू पोल के अनुसार हाल के महीनों में भारत में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. हालांकि नोटबंदी के बाद उनकी छवि फिर एक बार फिर दांव पर है, क्योंकि नोटबंदी से आम आदमी मुश्किल में है और अर्थव्यवस्था को काफी चुनौती मिल रही है. टाइम पर्सन ऑफ द ईयर में अगर पीएम मोदी जीतते हैं, तो एक बार फिर से यह साबित हो जाएगा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता देशवासियों सहित पूरी दुनिया में बरकरार है.

साल 2014 में भी मिली थी मोदी को जीत
टाइम मैगजीन द्वारा हर साल दुनिया के सबसे प्रभावशाली हस्ती का इस पोल के द्वारा चुनाव किया जाता है. हर साल अच्छे या खराब कारणों से समाचारों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले व्यक्ति को यह सम्मान मिलता है. यह लगातार चौथा साल है, जब टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के दावेदारों में मोदी को शुमार किया गया है. इसके पहले साल 2014 में भी मोदी को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के ऑनलाइन पोल में जीती मिली थी, लेकिन टाइम के संपादकों द्वारा पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब के लिए चुने गये आठ लोगों की सूची में वह जगह नहीं बना सके थे. साल 2012 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, साल 2013 में पोप फ्रांसिस, साल 2014 में ‘इबोला फाइटर्स’ और साल 2015 में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर घोष‍ित किया गया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com