देशभर में वीडियो मेकिंग ऐप TikTok काफी लोकप्रिय हो चुका है और इसके प्रशंसकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। TikTok पर केवल युवा ही नहीं, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग भी मनोरंजक वीडियो बनाकर शेयर कर रहे हैं। वहीं अब दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने TikTok को टक्कर देने के लिए अपना शॉट वीडियो मेकिंग ऐप Tangi लॉन्च किया है। जो कि TikTok
Google Tangi ऐप की बात करें तो इसे कंपनी लॉन्च के पीछे कंपनी का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि इसे एजुकेशन और टूटोरियल की तरह उपयोग किया जाएगा। साधारण शब्दों में बताएं तो Google Tangi में आप How To टाइप के वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं तो कि दूसरों के लिए काफी उपयोगी होंगे। इन वीडियोज की मदद से अन्य यूजर्स कई नई चीजें सीख सकेंगे। जबकि TikTok का उपयोग केवल मनोरंजक वीडियोज बनाने के लिए ही किया जाता है।
की तरह ही एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है लेकिन इसे मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि टूटोरियल के लिए लॉन्च किया गया है।
Google Tangi फिलहाल Apple यूजर्स के लिए आईफोन और वेब वर्जन दोनों पर उपलब्ध है और इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसे एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध करा सकती है।
Google Tangi की बात करें तो इसमें भी यूजर्स TitTok की तरह ही 60 सेकेंड का वीडिया बनाकर शेयर कर सकते हैं। लेकिन यह वीडियो एजुकेशन यानि यूजर्स को कुछ सिखाने के मकसद से पेश किया गया है। इसमें आपको कुकिंग, लाइफस्टाइल, आर्ट, फैशन और ब्यूटी जैसी अलग-अलग कैटेगिरीज मिलेंगी, जिनके आधार आप अपने वीडियो बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप फैशन कैटेगिरी में कोई वीडियो बना रहे हैं तो उसमें फैशन से जुड़ी हुई कोई नई चीज या स्टाइल के बारे में बता सकते हैं। ये ऐप यूजर्स के लिए काफी रोचक और उपयोगी साबित हो सकता है