अपने सभी स्मार्ट और नॉन-स्मार्ट LED मॉडल पर टीवी निर्माता कंपनी Thomson ने भारी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इन टीवी को आप कल से शुरू हो रहे Thomson TV Days Sale सेल में खरीद सकते हैं. यह सेल 10 और 11 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इस सेल में हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्ट टीवी और एंड्रॉइड टीवी को भी खरीद सकते है.

इस सेल में आप फुल स्मार्ट टीवी को Rs 11,499 की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं, जबकि एंड्रॉइड टीवी को आप Rs 28,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं, इस सेल में आप नॉन-स्मार्ट टीवी को Rs 7,499 की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं. अगर बात करें Thomson के एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी के फीचर्स के बारे में तो इसमें आप 4K क्वालिटी की वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी को मेक इन इंडिया के तहत केवल भारत में लॉन्च किया गया है. इसमें एंड्रॉइड रिमोट फीचर दिया गया है. यह स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है.
इस स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स और अन्य लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं. इन एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी में आपको 2.5GB रैम और 16GB की स्टोरेज मिलती है. आपको बता दें कि Thomson ने अपने ब्रांड को पिछले साल ही री-लॉन्च किया है. री-लॉन्च के बाद से कंपनी ने भारत में कई स्मार्ट और नॉन-स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. यही नहीं कंपनी ने 4K स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Thomson ने अपने टीवी की कीमत में कटौती Flipkart पर शुरू हो रहे Big Billion Day Sale से पहले की है. कंपनी ने अपने सभी एंड्रॉइड टीवी की कीमत में पहली बार कटौती की है. Thomson के एंड्रॉइड 4K स्मार्ट टीवी 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच साइज में उपलब्ध है. इसके नए लॉन्च हुए 43 इंच वेरिएंट को आप Rs 28,999 की कीमत में खरीद सकते हैं.
इसे Rs 29,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था, इसमें Rs 1,000 की कटौती की गई है. Thomson के नए लॉन्च हुए एंड्रॉइड 4K स्मार्ट के सभी साइज पर Rs 1,000 की कटौती की गई है. 50 इंच वेरिएंट को आप Rs 33,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं, 55 इंच वेरिएंट को आप Rs 37,999 की कीमत में जबकि 65 इंच वेरिएंट को आप Rs 59,999की कीमत में खरीद सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal