बीते रविवार यानी 13 अक्टूबर को कपिल शर्मा के घर ‘द कपिल शर्मा शो’ में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपने परिवार के साथ शिरकत की। गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी नर्मदा के साथ यहां पहुंचे थे। इस पूरे एपिसोड में कपिल के घर के सारे सदस्य नजर आए, लेकिन गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक नदारद रहे।

कृष्णा, कपिल के शो में ‘सपना’ का किरदार निभाते हैं जो एक पार्लर चलाती है। कृष्णा के ना आने के बाद फैंस दोनों परिवारों के बीच तकरार होने के कयास लगाने लगे। अब एक्टर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और शो में ना आने की वजह बताई है।
एक बातचीत में कृष्णा ने बताया कि ‘मेरे ना आने की वजह मामा गोविंदा नहीं बल्कि मामी सुनीता थीं। मामी नहीं चाहती थीं कि जब वो लोग आएं तो मैं शो में आऊं’। एक्टर ने कहा, ‘मुझे टीम ने बताया कि सुनीता मामी नहीं चाहतीं कि मैं उस वक्त सेट पर आऊं जब वो लोग हों।
इसलिए उनकी एंट्री से पहले मैंने अपना एक्ट खत्म कर दिया। ये मेरे लिए काफी दुखद और शॉकिंग था, क्योंकि मेरा कैरेक्टर ‘सपना’ शो का अहम हिस्सा है। लेकिन मैंने इन सब बातों के नजरअंदाज किया और ना आना बेहतर समझा क्योंकि मैं कोई हंगामा नहीं चाहता था’।
https://www.instagram.com/p/B3jr_Jfl8Kt/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि रविवार को गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और बेटी टीना के साथ कपिल के घर पहुंचे थे। गोविंदा यहां बेटी के एक गाने का प्रमोशन करने आए थे। टीना ने हाल ही में गजेंद्र वर्मा (इसमें तेरा घाटा सिंगर) के साथ उनके नए गाने ‘मिलो ना तुम’ में काम किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal