देश में कोरोना काल का असर दिखा कम, नए मामलों में आयी कमी

देश में कोरोना काल का असर दिखा कम, नए मामलों में आयी कमी

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का ग्राफ अब नीचे जाता दिखाई दे रहा है. कोरोना वैक्सीन के आने की खबर के साथ धीमी होती कोरोना की रफ्तार ने लोगों को काफी राहत दी है लेकिन कोरोना महामारी का संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 30,254 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 391 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 98 लाख 57 हजार 29 हो गई है.

देश में अब तक 93 लाख 57 हजार 464 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 3 लाख 56 हजार 546 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 43 हजार 19 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,14,434 कोरोना जांच की गई है.

कोरोना संक्रमण के राज्यवार आंकड़े-

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 4,259 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,76,699 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस संक्रमण से 80 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 48,139 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 3,949 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए. अब तक 17,53,922 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीज 73,542 हैं.

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,218 नए केस, 13 की मौत-

तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,218 नए मरीज सामने आए, जबकि 13 और संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,97,693 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 11,883 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1,296 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7,75,602 हो गई है. वहीं राज्य में 10,208 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं.

गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1,204 नए केस मिले-

गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,508 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से 12 और मरीजों की मौत होने से राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,160 हो गई.अब तक गुजरात में 2,08,867 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 92.21 प्रतिशत है.

कर्नाटक में कुल संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार हुई-

कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 1,203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर नौ लाख के पार पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि मे 11 संक्रमितों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अबतक कर्नाटक में में 11,939 लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है. विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अबतक 9,00,214 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 8,70,002 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com