नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने शीर्ष स्तर की नौकरशाही में व्यापक फेरबदल किया है. इस कड़ी में रिटायर केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को भारत का नया नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया है. इसके अलावा रंजन कुमार घोष को महालेखा परीक्षक का उप-नियंत्रक बनाया गया है. वहीँ वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव गौबा ने केंद्रीय गृह सचिव का कार्यभार संभाल लिया है.
कश्मीर में शहीद कर्नल की पत्नी अब बनने जा रही सेना में अफसर, बोली- मेरे खून की अब…!
उल्लेखनीय है कि भारत के नए नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि वर्तमान कैग शशिकांत शर्मा का स्थान लेंगे. राजीव महर्षि को वर्तमान सरकार के विश्वसनीय अधिकारियों में गिना जाता है. वे 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इस नियुक्ति से पूर्व पहले महर्षि को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा जोरों पर थी. वहीँ 1982 बैच के झारखंड कैडर के 58 वर्षीय वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव गौबा को केंद्रीय गृह सचिव बनाया गया है. उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है.
इसके अलावा पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. 1980 बैच के राजस्थान कैडर के अरोड़ा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव रह चुके हैं. बता दें कि तीन सदस्यीय आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद रिक्त था. फिलहाल अचल कुमार जोती मुख्य चुनाव आयुक्त हैं,जो जुलाई में नसीम जैदी के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से रिटायर होने पर पदस्थ किये गए हैं. जबकि ओम प्रकाश रावत दूसरे चुनाव आयुक्त हैं.यह जानकारी केंद्रीय कानून मंत्रालय ने दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal