Telegram ने लांच किया 5.15 Fast Media Viewer अब यूजर्स को बेहतर सुविधा मिलेगी

Telegram अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए Telegram 5.15 अपडेट लेकर आया है जिसमें कई नए फीचर्स की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा नए अपडेट में प्रोफाइल पेज को भी अपडेट किया गया है जो कि यूजर्स को शानदार अनुभव प्रदान करेगा।

Telegram blog पर कंपनी ने अपने अपडेट के बारे में जानकारी दी है और यह भी बताया है कि Telegram 5.15 अपडेट में कई इंप्रूव्ड फीचर्स दिए गए हैं। नए अपडेट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें Fast Media Viewer, Updated Profile Pages और People Nearby 2.0 जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। जो कि यूजर्स के मैसेजिंग अनुभव को पहले की तुलना में काफी बेहतर बनाएंगे।

Fast Media Viewer: इस फीचर की मदद से यूजर्स मीडिया फाइल्स को स्क्रीन के राइट या लेफ्ट ऐज में स्क्रॉल कर सकते हैं। Fast Media Viewer का उपयोग यूजर्स केवल ऐप के ऑल मीडिया सेक्शन्स में ही कर सकते हैं।

Updated Profile Pages: नए अपडेट में दूसरा सबसे खास फीचर Updated Profile Pages है और इसमें प्रोफाइल पेज को रिडिजाइन किया गया है। अपडेट के बाद यूजर्स आसानी से स्क्रॉल करके अपने saved contacts की प्रोफाइल पिक्चर देख पाएंगे। इसके अलावा इसमें पहले की तुलना में अधिक फंक्शन ऐड किए गए हैं। अब यूजर्स आसानी से फोटोज, वीडियो और लिंक देखने के अलावा उन्हें शेयर भी कर सकेंगे।

People Nearby 2.0: इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है कि Telegram यूजर्स आपस में कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन शेयर कर सकते हैं। इसकी मदद से आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। इस फीचर को उपयोग करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट्स पर टैप करने के बाद People Nearby ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने सभी एक्टिव यूजर्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com