मंगलवार के कारोबार में 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ पहली बार 10,000 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गए। टाटा कैपिटल के IPO और कंपनी के शेयर स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट नजदीक आने के साथ, बीएसई पर शेयर 14.69 फीसदी चढ़कर 10,136 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया। टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन पिछले एक महीने में 45 फीसदी की बढ़त के साथ निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में टॉप पर रहा है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, टाटा कंपनियों सहित, कंपनियों की उद्धृत और गैर-उद्धृत प्रतिभूतियों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करता है। टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड इसकी पेरेंट कंपनी है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के पास टाटा कैपिटल में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसका आईपीओ 6 अक्टूबर को खुल रहा है। टाटा संस, जिसके पास टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन में 68.51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, के पास टाटा कैपिटल में भी 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, और वह दो बेचने वाले शेयरधारकों में से एक होगी।