Tag Archives: Apple के सालाना इवेंट WWDC में लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स

Apple के सालाना इवेंट WWDC में लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स

ऐपल अपने सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में इस बार कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. प्रोडक्ट्स में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही होंगे. भारतीय यूजर्स के हिसाब से सबसे खास इस बार iOS 12 होगा, क्योंकि iPhone यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 4 जून का भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से शुरू होगा. iOS 12 : रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी ज्यादा नए फीचर्स लाने के बजाए परफॉर्मेंस पर ध्यान देगी. क्योंकि iOS 11 में कंपनी ने पर्याप्त बदलाव किए थे. iPhone X के बाद यह iOS का पहला बड़ा अपडेट होगा इसलिए iPhone X के जेस्चर फीचर के लिए कुछ खास फीचर्स दिए जा सकते हैं. iPhone SE 2 : 2016 में कंपनी ने 4 इंच का iPhone लॉन्च किया था अब शायद इस डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी इसका अगला वेरिएंट पेश कर सकती है. आपको बता दें ये ऐपल का पहला स्मार्टफोन है जिसे भारत में भी ऐसेंबल किया जाता है. MacOS 10.14: इस बार कंपनी डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर का भी अपडेट का ऐलान कर सकती है. खबर है कि इस बार बड़े फीचर के तौर पर इसमें मैक और iOS ऐप का सपोर्ट भी दिया जा सकता है. watchOS 5: मैकरूमर्स के मुताबिक ऐपल वॉच ओएस में इस बार बड़े बदलाव किए जाएंगे और म्यूजिक के लिए स्पॉटिफाई का भी सपोर्ट दिया जाएगा. Siri: इस डेवेलपर कॉन्फ्रेंस सिरी को पहले से बेहतर किए जाने की उम्मीद है. क्योंकि गूगल ऐसिस्टेंट को लोग तेजी से अपना रहे हैं और यह ऐपल के लिए बुरी खबर है. इसलिए उम्मीद की जा सकती है इस बार सिरी में नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे. MacBook Pro : इस कॉन्फ्रेंस में मैकबुक प्रो का अपडेटेड वर्जन भी आने की भी उम्मीद है. इनके अलावा TvOS के साथ AirPower जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं. बता दें कि एयर पावर ऐपल का वायरलेस चार्जर है जिसे कंपनी ने iPhone X के साथ ऐलान किया था. लेकिन अब तक यह उपलब्ध नहीं हुआ है.

ऐपल अपने सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में इस बार कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. प्रोडक्ट्स में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही होंगे. भारतीय यूजर्स के हिसाब से सबसे खास इस बार iOS 12 होगा, क्योंकि iPhone यूजर्स …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com