Tag Archives: तलाक से पहले

तलाक से पहले पति-पत्नी को देना होता है इम्तहान जानने के लिए पढ़े

चीन में पिछले कुछ समय से तलाक के मामलो में बढ़ोतरी देखी गई है. वहां की सरकार कोशिश कर रही है कि तलाक के इस ट्रेंड में थोड़ी कमी आए. इसके लिए पति और पत्नी का बाकायदा इम्तिहान लिया जा रहा है. ShareTweetGoogle Plus Youtube यहां तलाक से पहले पति-पत्नी को देना होता है इम्तहान 2 / 7 प्रश्नपत्र में रिक्त स्थानों की पूर्ति, लघुउत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कहा जाता है. इन प्रश्नपत्रों में एनीवर्सरी की तारीख, पत्नी का बर्थडे जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं. वहीं 'क्या आपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई?' जैसे सवाल भी पूछे जा रहे हैं. ShareTweetGoogle Plus Youtube यहां तलाक से पहले पति-पत्नी को देना होता है इम्तहान 3 / 7 न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के मुताबिक 15 सवालों का पूर्णांक 100 होता है. कॉपी चेकिंग के बाद अगर अंक 60 से अधिक हैं तो उनसे लोकल अथॉरिटी गुजारिश करती है कि वे अपनी शादी तोड़ने से पहले विचार करें. ShareTweetGoogle Plus Youtube यहां तलाक से पहले पति-पत्नी को देना होता है इम्तहान 4 / 7 पिछले साल 2017 के पहले 6 महीने में ही लगभग 20 लाख तलाक हुए थे. ये आंकड़े 2016 के आंकड़ों से 11% ज्यादा थे. ज्यादातर मामलों में महिलाओं ने पहले तलाक की अर्जी दी थी. सरकार इसको लेकर चिंतित है क्योंकि उनके मुताबिक शादी से समाज में स्थायित्व बरकरार रहता है. ShareTweetGoogle Plus Youtube यहां तलाक से पहले पति-पत्नी को देना होता है इम्तहान 5 / 7 ज्यादातर मामलों में तलाक की वजह पसंद अलग होना बताया जा रहा है वहीं, 15% मामलों में घरेलू हिंसा तलाक की वजह घरेलू हिंसा है. ShareTweetGoogle Plus Youtube यहां तलाक से पहले पति-पत्नी को देना होता है इम्तहान 6 / 7 अथॉरिटी का मानना है कि ऐसे इम्तिहान से ना केवल जोड़ों को साथ बिताए हुए पल याद आते हैं बल्कि हमारी सलाह से उनका घर टूटने से भी बच सकता है. ShareTweetGoogle Plus Youtube यहां तलाक से पहले पति-पत्नी को देना होता है इम्तहान 7 / 7 हालांकि इंटरनेट पर इसको लेकर लोग खफा हैं उनका कहना है कि किसी को अगर एनिवर्सरी की तारीख याद है तो इसका मतलब ये नहीं है कि उनके बीच सबकुछ ठीक चल रहा है. ये बेतुका है.

  १.चीन में पिछले कुछ समय से तलाक के मामलो में बढ़ोतरी देखी गई है. वहां की सरकार कोशिश कर रही है कि तलाक के इस ट्रेंड में थोड़ी कमी आए. इसके लिए पति और पत्नी का बाकायदा इम्तिहान लिया …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com