Tag Archives: लापता इंटरपोल चीफ चीन की हिरासत में

लापता इंटरपोल चीफ चीन की हिरासत में, भेजा इस्तीफा

लापता चल इंटरपोल के चीफ मेंग होंगवेई पर कई दिनों के बाद चीन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चीन का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने के संदेह में उनके खिलाफ जांच की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल के प्रमुख मेंग होंगवेई चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं और देश के सार्वजनिक सुरक्षा उप मंत्री भी हैं. इस बीच, मेंग होंगवेई ने इंटरपोल चीफ के रूप में अपना इस्तीफा भेज दिया है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की भ्रष्टाचार एवं राजनीतिक विश्वासघात से जुड़ी निगरानी इकाई ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर कहा कि मेंग पर ‘कानून का उल्लंघन करने का संदेह है तथा वह इस समय चीन की भ्रष्टाचार रोधी नयी इकाई, राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग की निगरानी में हैं और वह उनकी जांच’ कर रही है. इंटरपोल ने शनिवार को कहा था कि मेंग के बारे में सूचना के लिए चीन से औपचारिक अनुरोध किया गया है. इसी बीच मेंग की पत्नी ने विभिन्न देशों की सरकारों से हस्तक्षेप करने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपने पति की जान खतरे में नजर आ रही है. इंटरपोल का मुख्यालय फ्रांस के दक्षिणपूर्वी शहर लियोन में स्थित है. The Associated Press ✔ @AP BREAKING: Interpol says Chinese official reported missing has resigned as agency's president amid Beijing probe. 12:09 AM - Oct 8, 2018 447 582 people are talking about this Twitter Ads info and privacy ग्रेस मेंग ने यहां कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर पति से मिले आखिरी संदेश में पता चला कि वह खतरे में हैं. उन्होंने कहा एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए. गौरतलब है कि मेंग हॉन्गवेई की पत्नी ने फ्रांस के शहर लायन में पुलिस को बताया कि उनके पति 29 सितंबर को चीन के दौरे पर निकले थे. मेंग को साल 2016 के नवंबर में इंटरपोल का मुखिया नियुक्त किया गया था, इस पद पर वे 2020 तक बने रहेंगे. बता दें कि इंटरपोल से 192 देशों की पुलिस एजेंसियां जुड़ी हुई हैं. इंटरपोल का पुरा नाम अन्तरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संस्था (International Criminal Police Organization)है. इस अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी का काम एक देश से फरार होकर दूसरे देश में छिपने वाले अपराधियों की पहचान करना और फिर उन्हें डिपोर्ट करवाने में सदस्य देशों की मदद करना है.

लापता चल इंटरपोल के चीफ मेंग होंगवेई पर कई दिनों के बाद चीन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. चीन का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने के संदेह में उनके खिलाफ जांच की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल के प्रमुख मेंग …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com