कानपुर : उत्तरप्रदेश के कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने जा रहे पहला ट्वेंटी 20 मैच खेलने के लिए इंडिया टीम और इंग्लैंड टीम कानपुर पहुची. यह मैच गणत्रंत दिवस वाले दिन 26 जनवरी को होना है. इस टी-20 मैच में सुरेश रैना के और अन्य जिन भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया गया था. वो अभी तक यहां नही पहुचे है.
होटल प्रबंधन ने भारतीय टीम का परंपरागत तरीके से स्वागत किया साथ ही टीम को मिली जीत के लिए लाबी में केक काटने का बंदोबस किया था. लेकिन भारत टीम के किसी भी खिलाडी ने केक नही काटा और वो सीधे अपने कमरे में चले गए. वही होटल में महेंद्र सिंह धोनी और कोहली के बड़े बड़े पोस्टर भी लगाए.
वही उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ के सीईओ ने बताया कि, ‘दोनों टीमें आज आराम करेंगी साथ ही इंगलैंड टीम कल सुबह ग्राउंड में अभ्यास करेंगी तो वही शाम को भारतीय टीम अभ्यास करेगी. इस मैच को देखते हुए ग्रीन पार्क स्टेडियम और होटल दोनों स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.