स्विगी जो देश का अग्रणी घरेलू ऑनलाइन फूड ऑर्डर एंड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है शनिवार को कहा कि हर महीने वह 15 लाख ऑर्डर लेकर डिलीवरी करती है. कंपनी ने बताया कि 17 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर 120 से अधिक शहरों में कंपनी ने बना रखे है जिसमे लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. इस कंपनी ने अपने ग्राहको को बनाए रखने के लिए कई प्रकार के डिस्काउंट देते रहता है. जिससे यूजरो की संख्या मे भी ग्रोथ देखने को मिली है.
इस कंपनी ने भारत मे इतने कड़े मुकाबले के बाद भी अपने सेल को लेकर लगभग सभी लक्ष्य को प्राप्त किया है. कंपनी को 2018 मे उबर ईट्स से भी चुनौती मिली थी लेकिन कंपनी अपने मार्केट को बनाये रखने मे सफल रही है. जिस कारण 15 लाख ऑर्डर के आकंड़े को इस कंपनी ने हासिल किया है. माना जा रहा है कि कंपनी के प्रति लोगो का विश्वास ऐसे ही बना रहेगा.
टी. एस. श्रीवत्स जो वर्तमान मे स्विगी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) ने कहा, “कुछ साल पहले हमने माहौल के अनुकूल डिलीवरी करने के प्रयास शुरू किए. हर दिन में करीब 10,000 साइकिल डिलीवरी पार्टनर के साथ हमने पाया कि साइकिल से डिलीवरी में बाइक के मुकाबले कम समय लगता है.”ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने और डिलिवरी की सुविधा देने वाली कंपनी स्विगी ने इसी साल फरवरी में ‘स्विगी स्टोर्स’ की शुरूआत की, जिसमें सब्जी और फल, किराना और सुपरमार्केट, फूल, बच्चों की देखभाल के उत्पाद और स्वास्थ्य उत्पाद जैसी विभिन्न श्रेणियों में अन्य रोजमर्रा के सामानों की डिलिवरी करेगी.