विधानसभा में विधायक कुंवर विजय प्रताप ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से सवाल किया कि क्या गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के शैक्षणिक मानकों को अपडेट करने की कोई योजना है? इसके जवाब में मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि वह हर साल यूनिवर्सिटी में नए कोर्स जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय 15 नए पाठ्यक्रम, डुअल डिग्री कार्यक्रम, विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ सहयोग, मल्टीपल एंट्री और मल्टीपल एग्जिट तथा अन्य पाठ्यक्रम शुरू कर रहे हैं।
मंत्री ने आगे कहा कि इस वर्ष के बजट में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के लिए 1600 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को केवल डिग्री प्रदान करने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि अनुसंधान और ए.आई. पर भी काम करें। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में ए.आई. लैब भी है। आज के समय में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर देश का नंबर 1 सरकारी यूनिवर्सिटी है। इसके अलावा, वह स्कूली छात्रों के लिए 40 हुनक स्कूल ला रहे हैं ताकि अगर छात्र दसवीं या बारहवीं पास का सर्टिफिकेट ले रहा है तो उसे उसके साथ कौशल प्रमाण पत्र भी मिल सके।
उन्होंने आगे कहा कि महाराजा रणजीत सिंह तकनीकी विश्वविद्यालय, बठिंडा में देश का पहला इंजीनियरिंग कोर्स ला रहे हैं, जिसमें 80 प्रतिशत कोर्स उद्योग से संबंधित होगा। उन्होंने कहा, चूंकि एम.बी.बी.एस. का छात्र सुबह 2 घंटे कॉलेज में लेक्चर लगाता है और फिर 10 घंटे अस्पताल में मरीजों का इलाज करता है। इसी प्रकार इंजीनियरिंग की शिक्षा भी इस प्रकार संचालित की जाएगी कि छात्रों को व्यावहारिक अनुभव भी हो और वे आगे जाकर अच्छा वेतन भी कमा सकें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal