यूपी एसटीएफ ने मंगलवार की देर शाम वर्षों से चल रहे नकली शराब बनाने के गोरख धंधे का भंडाफोड़ किया। रामनगरी से सटे ग्रामीण इलाके में 240 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। साथ ही दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मामला कोतवाली अयोध्या के भीखापुर क्षेत्र का है। दरअसल, मंगलवार की देर शाम आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस को भी यूपी एसटीएफ की ओर से ही इसकी सूचना दी गई कि यहां अवैध शराब फैक्ट्री चल रही है। इसके बाद संयुक्त टीम ने छापेमारी कर मौके से पुलिस को 240 पेटी अवैध शराब, 400 लीटर शराब ड्रामों में, छह ड्रम स्प्रिट, 20 हजार खाली शीशी, 20 हजार ढक्कन, एक-एक डीसीएम और पिकअप बरामद की।
एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन क्षेत्र का ही रहने वाला बलराम तिवारी करता था। बलराम की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। बलराम के भाई शिवकांत और शराब बनाने की जानकारी रखने वाले रमेश सरोज सहित दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही, खंडासा थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब बनाने का धंधा भी पकड़ा गया है, जिसमें अभी कार्रवाई चल रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal