ssc mts 2019: एसएससी भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख

SSC mts 2019 recruitment:   कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आज आखिरी दिन है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.inपर जाकर आवेदन कर  सकते हैं। 

आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू हुई थी। वहीं इन पदों पर परीक्षा 2 अगस्त से 6 सितंबर 2019 तक चलेगी।  आज आवेदन की अंतिम तारीख है लेकिन फीस का भुगतान 31 मई 2019 तक किया जा सकता है। SSC MTS Tier 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी इसका आयोजन 2 अगस्त से 6 सितंबर 2019 तक होगा। वहीं SSC MTS Tier 2 Exam का आयोजन 17 नंवबर 2019 को होगा।  यह पद केन्द्र सरकार के आधीन विभिन्न कार्यालयों के लिए भरे जाएंगे। बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी जबकि दूसरे चरण में ऑफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन होगा

इस परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन मेट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना है। इसका पेपर 1 ऑब्जेक्टिव सवालों का होगा। इसमें 300 सवाल होंगे। इसे दो घंटे में हल करना होगा। इस परीक्षा का पेपर 2 सब्जेक्टिव होगा। इस पेपर में परीक्षार्थियों को शॉर्ट एस्से 30 मिनट में लिखना होगा। यह 50 अंकों का होगा। इस विषय में अधिक जानकारी ssc.nic.in से मिल सकती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com