प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को गंभीर तरीके से टक्कर मारने के आरोप में साइकिलिस्ट डाइलन ग्रोएनेवेगेन को बुधवार को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। नीदरलैंड के इस साइकिलिस्ट ने टूर डि पोलैंड रेस के अंतिम लम्हों में फाबियो जैकबसन को टक्कर मार दी थी। जैकबसन इसके बाद बैरियर से टकरा गए जिसमें उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और वह कोमा में चले गए।

अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग संघ (आईसीयू) ने बताया कि उसके अनुशासनात्मक पैनल ने फैसला किया है कि ग्रोएनेवेगेन सात मई तक प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकेंगे। टूर डि फ्रांस के चार चरण के विजेता ग्रोएनेवेगेन ने उनकी टीम जांबो-बिस्मा से जारी बयान में कहा कि टूर ऑफ पोलैंड के पहले चरण में हुई यह दुर्घटना उनके करियर में हमेशा काला अध्याय रहेगा।
इस रेस में ग्रोएनेवेगेन में अयोग्य करार दिया गया था जिसके बाद जैकबसन विजेता बने थे। आईसीयू ने कहा कि ग्रोएनेवेगेन ने यह माना कि उन्होंने अपने लाइन से भटककर रेस नियमों का उल्लंघन किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal