इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी Sony ने अपना नया एंड्रॉइड टीवी Sony A9G और A8G Bravia OLED 4K टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है. Sony A9G Bravia OLED 4K टीवी को दो साइज 55-इंच (KD-55A9G) और 65-इंच (KD-65A9G) में लॉन्च किया गया है.
इसके 55 इंच वाले मॉडल की कीमत Rs 2,69,900 है जबकि इसके 65 इंच वाले मॉडल की कीमत Rs 3,69,900 है. Sony A8G Bravia OLED 4K टीवी को भी दो साइज 55-इंच (KD- 55A8G) और 65-इंच (KD-65A8G) में लॉन्च किया गया है. इसके 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत Rs 2,19,990 है जबकि इसके 65 इंच वेरिएंट की कीमत Rs 3,19,990 है.
अगर बात करें इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स के बारें में तो यह अकाउस्टीक सर्फेस ऑडियो प्लस फीचर के साथ आता है जिसके साथ 2.2 चैनल स्पीकर्स दिए गए हैं. यह एंड्रॉइड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह गूगल असिस्टेंस और हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है. यही नहीं यह टीवी Apple AirPlay 2 को भी सपोर्ट करता है. इसमें गूगल प्ले, अमेजन वीडियो जैसे कई वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स इंटिग्रेटेड हैं.
यह डिजिटल डॉल्वी साउंड और डॉल्वी एटम्स को भी सपोर्ट करता है. इसमें 16GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है और बिल्ट इन क्रोम कास्ट दिया गया है. इसमें X1 अल्टीमेट पिक्चर प्रोसेसर दिया गया है जो कलर और कॉन्ट्रास्ट को बूस्ट करता है. इसमें आप स्टैंडर्ड डिफिनिशन (SD), हाई डिफिनिशन (HD) और 4K क्वालिटी की वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं और यह HDR10 और Dolby Vision को भी सपोर्ट करता है. इसमें भी आपको बिल्ट इन आराउंड HDR फीचर दिया गया है.
इसके अलावा यह प्रोसेसर X1 को सपोर्ट करता है. इसमें भी आप सुपर बिट मैपिंग 4K HDR का आनंद ले सकते हैं. इसमें ड्यूल डाटा बेस प्रोसेसिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अन्य फीचर्स भी Sony A9G Bravia OLED 4K से मिलते हैं. यह भी एंड्रॉइड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. आप इसमें स्टैंडर्ड डिफिनिशन (SD), हाई डिफिनिशन (HD) और 4K क्वालिटी की वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको कई इन-बिल्ट ऐप्स भी मिल जाएंगे.