ब्राजील में छाया कोरोना का कहर, 24 घंटे में 770 मरीजों ने गवाई जान

ब्राजील में छाया कोरोना का कहर, 24 घंटे में 770 मरीजों ने गवाई जान

पाउलो: ब्राजील में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से 770 मरीजों की मौत हुई जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 179765 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। ब्राजील, अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोना के कारण सर्वाधिक मौतें हुई है जबकि संक्रमितों की संख्या के मामले ब्राजील, अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 53347 नए मामले सामने आने के साथ ही देशभर में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 6781799 हो गयी है। देश के दक्षिणपूर्वी राज्य साओ पाउलो में कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव है और यहां अभी तक इससे 1316371 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 43661 लोगों की मौत हुई है।

भारत में अधिक संक्रमण वाले राज्य

भारत के हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक 390 मामले, उसके बाद उत्तराखंड में 286, बिहार में 145, उत्तर प्रदेश में 143, तेलंगाना में 107 तथा शेष सात राज्य और केन्द्र शसित प्रदेशों में इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या सौ से कम रही। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,398 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 97.96 लाख से ज्यादा हो गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com