सेक्स रोबॉट वेश्याओं का सही विकल्प
उन्होंने बताया कि यह सेक्स रोबॉट कई मायने में बेहतर हो सकते हैं। ये कई तरह की सेक्शुअल डिजायर को बेहतरीन ढंग से पूरा कर सकते हैं। ये रोबॉट उन बाधाओं और जटिलताओं से भी मुक्त होंगे, जो आम इंसान में पाई जाती हैं। इसके अलावा क्लाइमेक्स की कमी का भी डर नहीं रहेगा।
उन्होंने बताया, ‘क्लायंट्स के बीच भावनात्मक संबंध विकसित करने के लिए टेक्नॉलजी बेहतर साबित हो सकती है। जिस तरह से आम वेश्याओं को भावनात्मक लगाव का नाटक करना पड़ता है, उनको उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।’
डैनर ने बताया कि इससे यौन संक्रामक बीमारियों जैसे एड्स के फैलने का भी खतरा कम हो जाएगा। इसके अलावा इस धंधे को पूरी तरह कानूनी रूप से चलाए जाने पर सेक्शुअल स्लेवरी और ट्रैफिकिंग से भी छुटकारा मिल सकता है क्योंकि रोबॉट की सेवा आम वेश्याओं के मुकाबले काफी सस्ती होगी।
बहुत से लोगों का दावा है कि उनको एक इंसान की बजाय रोबॉट से सेक्स करके ज्यादा खुशी होगी। इसे देखते हुए ऐसा लगता है कि अगले दशक में इंसान और रोबॉट के बीच सेक्स संबंध आम बात बन जाएगी।