अभी-अभी: SDM ऑफिस से पकड़ा गया देश का का सबसे बड़ा दुश्मन, सेना की खूफिया जानकारी...खुले कई बड़े राज

अभी-अभी: SDM ऑफिस से पकड़ा गया देश का का सबसे बड़ा दुश्मन, सेना की खूफिया जानकारी…खुले कई बड़े राज

New Delhi: पाकिस्तानियों को हर रोज यह जानकारी मिल रही थी कि कैंट इलाके में कौन सी यूनिट फायरिंग प्रैक्टिस कर रही है। आखिर कौन पाक तक ये जानकारी पहुंचा रहा था जब इसका खुलासा हुआ तो सब हैरान रह गए।अभी-अभी: SDM ऑफिस से पकड़ा गया देश का का सबसे बड़ा दुश्मन, सेना की खूफिया जानकारी...खुले कई बड़े राजअभी-अभी: पीएम मोदी ने की ये बड़ी घोषणा, 70 साल बाद सत्ता के हर केंद्र पर होगा….

पाक द्वारा लगातार भारतीय जवान पर की जा रही फायरिंग के बीच ATS ने एक बड़ा खुलासा किया है। खबर के मुताबिक सेना की सारी जानकारी पाकिस्तान को झांसी के SDM सदर ऑफिस द्वारा पहुंचाई जा रही है। सेना में होने वाली फायरिंग, सेना द्वारा की जा रही प्रैक्टिस डिटेल पाकिस्तान भेजी जा रही थीं। 

 

 

एसडीएम ऑफिस द्वारा भेजी जा रही डिटेल के सारे सबूत यूपी एटीएस को मिले हैं। हालांकि एटीएस का कहना है शक के घेरे में एसडीएम के स्टेनो समेत सभी छह संदिग्ध हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। लेकिन एसटीएस अभी तक मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पाएं हैं जिसके माध्यम से सारी जानकारियां लीक की जा रही हैं। कर्मचारियों के बैंक खातों के साथ उनके परिवार के लोगों के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। 

 

अभी-अभी: पीएम मोदी ने GST को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब सभी टैक्स पर मिलेगी भारी छूट

दरअसल, सेना द्वारा की जा रही हर प्रैक्टिस की जानकारी थाने और तहसील को दे जाती है। कई ऐसी जानकारी होती है जो बेहद ही गोपनीय होती है। सेना की इस तरह की गोपीनय जानकारी पाक तक पहुंचाना वाकई एक गंभीर मुद्दा है, एटीएस का कहना है कि जिसने भी ये जानकारी पाक तक पहुंचाई है उसकी हर हाल में गिरफ्तारी की जाएगी।

 

आईजी  एसीएस असीम अरुण ने बताया कि काफी दिनों से खबर मिल रही थी कि एसडीएम ऑफिस से पाक की खूफिया एजेंसी  ISI को सेना से जुड़ी गोपनीय सूचना लीकर की जा रही थी। आईजी ने बताया कि जहां  से जानकारी भेजी जा  रही थी उस डेस्ट पर स्टेनो राघवेंद्र तैनात था। इसलिए उसे शक के आधार पर हिरासत में लिया गया  और पूछताछ की जा  रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com