भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और हिताची पेमेंट सर्विसिस (हिताची पेमेंट्स) ने भारत में डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म लांच करने के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाने के समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किया।
दोनों कंपनियों की तरफ से एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि भागीदारी में एसबीआई की बहुलांश हिस्सेदारी होगी।
बयान में कहा गया है, ‘‘संयुक्त उद्यम में उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए व्यापक भुगतान समाधान मुहैया कराया जाएगा, जिसमें राष्ट्रव्यापी कार्ड स्वीकार अवसंरचना, क्विक रेस्पांस (क्यूआर) कोड स्वीकार, यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) प्रमुख हैं।’’
बयान में कहा गया है कि यह भागीदारी नियामकीय मंजूरी के अधीन है।
एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा, ‘‘प्रति 10 लाख लोगों पर 2,500 पीओएस (पॉइंट्स ऑफ सेल) के साथ भुगतान समर्थन अवसंरचना की पहुंच अभी भी बहुत कम है। इस संयुक्त उद्यम के साथ हमारा लक्ष्य डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है।’’
(आईएएनएस)