स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके जरिए स्पेशल मैनेजमेंट, डेप्यूटी मैनेजर और डेप्यूटी जनरल मैनेजर आदि पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पदों का विवरण
भर्ती में कुल 119 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के 35 पद, डेप्यूटी मैनेजर के 82 पद और डेप्यूटी जनरल मैनेजर के 2 पद पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. भर्ती में पदों की संख्या को जाति वर्ग के आधार पर आरक्षित किया गया है.
पे-स्केल
स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव- 42020 – 51490
डेप्यूटी मैनेजर- 31705 – 45950
डेप्यूटी जनरल मैनेजर- 68680 – 74520
योग्यता
भर्ती में डेप्यूटी मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास लॉ में डिग्री होना आवश्यक है और स्पेशल मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के लिए सीए होना आवश्यक है.
आवेदन फीस
भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एसएसी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जाएगी.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 7 अप्रैल 2018