हम लोगों में से कई लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपना एक खाता अवश्य खुलवाना चाहते हैं. किन्तु, न्यूनतम बैलेंस को मेंटेन रखने के चक्कर में हम हिम्मत छोड़ देते है और खाता नहीं खुलवा पाते हैं. कई बार दस्तावेज़ नहीं रहने के कारण भी हम खाता नहीं खुलवा पाते हैं. किन्तु देश का सबसे बड़ा लेंडर एसबीआई कई ऐसी सुविधाएं प्रदान करता है, जिसकी वजह से लोग इस बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं. यदि आप भी इस बैंक में जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काफी काम की है.

SBI की तरफ से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 18 साल से अधिक आयु का कोई भी शख्स बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट स्माल एकाउंट या एसबीआई स्माल एकाउंट खुलवा सकता है. यदि आप भी एसबीआई में स्मॉल अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो ये बाते आपके काम की हो सकती हैं. इस खाते की जो सबसे प्रमुख बात है, वो यह कि इसमें हर महीने कोई मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने का चक्कर नहीं है.
इस अकाउंट में अधिकतम 50,000 रुपये रखे जा सकते हैं. हालांकि, साथ ही कुछ शर्तों का पालन करना भी अनिवार्य होता है. आइए- विस्तार से जानते हैं एसबीआई स्माल एकाउंट के फीचर्स के बारे में-
-यदि अकाउंट बैलेंस 50,000 से ज्यादा हो जाता है या एक साल में एक लाख रुपये से ज्यादा का ट्रांजैक्शन किया जाता है तो केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने तक ट्रांजैक्शन पर रोक लग जाएगी.
-SBI स्मॉल अकाउंट होल्डर को एक रुपे एटीएम/डेबिट कार्ड देता है. एसबीआई स्मॉल अकाउंट के लिए आपको वार्षिक किसी तरह के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है.
-KYC डॉक्यूमेंट जमा करने पर इस अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट में चेंज कराया जा सकता है.
इस तरह का अकाउंट रखने वाले एक महीने में अधिकतम चार बार रुपये निकाल सकते हैं. यह निकासी एटीएम के माध्यम से या फिर अन्य किसी भी माध्यम से हो सकती है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal