स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) एटीएम से पैसे निकालने के अलावा काफी सारी अन्य सुविधाएं भी देता है। 31 मार्च 2018 तक उपलब्ध डेटा के मुताबिक एसबीआई के 59,541 एटीएम हैं। ग्राहक स्टेट बैंक ग्रुप के बाकी एटीएम जैसे स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर से मुफ्त में लेन देन कर सकते हैं। देश के ज्यादातर बैंक लोगों की जरुरतों के हिसाब से डेबिट कार्ड मुहैया कराते हैं। हम इस खबर में एसबीआई की ओर से दी जाने वाली पांच एटीएम सर्विस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
बैलेंस इन्क्वारी: कस्टमर अपने एसबीआई अकाउंट में बैलेंस का पता भी लगा सकते हैं। उनको एटीएम के डिस्प्ले पर बकाया रकम दिख सकता है या फिर वो चाहें तो इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
चेक बुक रिक्वेस्ट: एसबीआई ग्राहक किसी बैंक ब्रांच में जाए बिना भी चेक बुक ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें लेन-देन की किसी पर्ची की जरुरत नहीं होती है। अगर बैंक में आपका पता रजिस्टर्ड है तो चेक बुक आपके घर पहुंचाया जाएगा।