Sanju Samson को मिला पूर्व भारतीय क्रिकेटर का साथ

Mohammad Kaif on Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन को बैक किया है। कैफ का मानना है कि सैमसन की बल्लेबाजी शैली और उनकी बड़ी हिट लगाने की क्षमता उन्हें नंबर-3 के लिए सही ऑप्शन बनाती है। उन्होंने सैमसन को तिलक वर्मा पर तरजीह दी।

Mohammad Kaif ने नंबर-3 के लिए Sanju Samson को चुना
एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा, जबकि भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद बैटिंग ऑर्डर को लेकर काफी चर्चा है

उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका जैसी मुश्किल परिस्थितियों में भी सैमसन ने शतक लगाए हैं। वह तेज और स्पिन, दोनों गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा खेलते हैं। कैफ ने याद दिलाया कि आईपीएल में सैमसन हर साल 400-500 रन बनाते हैं और अब तक 219 छक्के जड़ चुके हैं, जो टूर्नामेंट में 9वें नंबर पर है।

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल घरेलू सीरीज में सैमसन का बल्ला नहीं चला, लेकिन कैफ मानते हैं कि अनुभव के आधार पर उन्हें तिलक वर्मा से पहले चुना जाना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com