Sanam Teri Kasam की असफलता पर बोले Harshvardhan Rane

साल 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। फिल्म को ओरिजिनल रिलीज के वक्त खास प्यार नहीं मिला था। मगर ओटीटी पर आते ही इसने ऑडियंस की ध्यान ऐसा खींचा की इस लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने इसे फिर से थिएटर में उतारा।

सनम तेरी कसम की खास बात ये है कि री-रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। इस बीच हर्षवर्धन राणे ने ओरिजिनल रिलीज में मिली निराशा पर बात की है। साथ ही अभिनेता ने बताया की रि-रिलीज पर उन्हें दर्शकों का कितना प्यार मिला है।

ओरिजिनल रिलीज के वक्त दुखी थे अभिनेता
हाल ही में सनम तेरी कसम के बढ़ते बज को देखते हुए अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने मीडिया के साथ बात की। स्क्रीन के साथ बातचीत में बताया कि वो उम्मीद करते हैं कि फिल्म को साल 2025 में वो सफलता मिले जो उस इसकी पहली रिलीज के वक्त नहीं मिल पाई थी। उन्होंने बताया कि फैंस उनसे लगातार मूवी को फिर से पर्दे पर लाने की रिक्वेस्ट कर रहे थे। हर्षवर्धन ने उस सम य को भी याद किया जब फिल्म बॉक्स ऑफिस खास कमाई नहीं कर पाई थी और पूरी टीम निराश हो गई थी।

डाइवोर्स के बाद नहीं जिंदगी की शुरुआत
अभिनेता ने सनम तेरी कसम की दोबारा रिलीज की तुलना तलाकशुदा माता-पिता के दोबारा शादी से करते हुए कहा कि वह इसे देख रहे एक बच्चे को होने वाली खुशी की तरह महसूस करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म इस बार तुम्बाड और लैला मजनू की तरह ही शानदार कमाई करेगी। हर्षवर्द्धन ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने ‘सनम तेरी कसम’ की रिलीज के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश जिसके लिए एक्टर ने अपने निर्माता के ऑफिस के बाहर चिल्लाया भी था।

पहले दिन हुआ था इतना कलेक्शन
सनम तेरी कसम की री-रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग खोल दी गई थी। 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आने से पहले फिल्म की टिकटें बिक गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सनम तेरी कसम के ओपनिंग डे कलेक्शन के लिए करीब 20 हजार तक की टिकटें बिक थीं। बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की मानें तो पहले दिन यानी शुक्रवार को शाम 4 बजे तक पीवीआर और आईनॉक्स से ‘सनम तेरी कसम’ ने 1.60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com