गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 की फेस्टिव ऑफर्स में खरीदारी करने का अच्छा मौका है। सैमसंग इंडिया ने दोनों फोन पर ऑफर्स की घोषणा की है। ग्राहकों को 12500 रुपये तक कैशबैक नो-कॉस्ट EMI और अन्य ऑफर्स मिलेंगे। साथ ही गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा और गैलेक्सी बड्स 3 पर भी छूट मिलेगी। फोल्ड और फ्लिप फोन एआई फीचर्स के साथ आते हैं।
सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 फोल्डेबल पर फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा कर दी है। ऑफर के तहत ग्राहक कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और कई दूसरे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। जुलाई में लॉन्च हुए इन फोन में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई नए गैलेक्सी AI फीचर दिए गए हैं। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी Z फोल्ड 5/Z फ्लिप 5 का अपग्रेड हैं।
12,500 रुपये तक की छूट
फेस्टिव ऑफर में सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 को खरीदने पर अपग्रेड बोनस या 12,500 रुपये का कैशबैक लाभ मिलेगा। साथ ही इस पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मौजूद है। फोन को 4,584 रुपये की मासिक EMI पर खरीद सकते हैं।
नो-कॉस्ट-EMI पर मौजूद
गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 की बात करें तो इस पर 11,000 रुपये का अपग्रेड बोनस या बैंक कैशबैक मिल रहा है, साथ में 3,056 रुपये की कीमत पर 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी आप उठा सकते हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 खरीदने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी Z एश्योरेंस सिर्फ 999 रुपये में मिलेगा। जबकि इसकी असली कीमत काफी ज्यादा है।
बड्स और स्मार्टवॉच भी छूट
इतना ही नहीं सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 खरीदने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पर 18,000 रुपये तक की छूट और गैलेक्सी बड्स 3 की खरीद पर 5,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।
स्पेसिफिकेशन

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal