Samsung Galaxy S20 Fan Edition की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, जानें यहां

Samsung Galaxy S20 का Fan Edition इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक Samsung Galaxy S20 Fan एडिशन की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

WinFuture की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का अगामी स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 Fan एडिशन दो वेरिएंट के साथ बाजार में दास्तक देगा। दोनों वेरिएंट में 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ Snapdragon 865 या Exynos 990 प्रोसेसर दिया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 12MP का वाइड-एंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफॉटो लेंस मौजूद होगा। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S20 Fan Edition की बैटरी 

Samsung Galaxy S20 Fan एडिशन में 4500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 15W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Samsung Galaxy S20 Fan Edition की लॉन्चिंग और कीमत

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Samsung Galaxy S20 Fan एडिशन को यूरोप में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लू, रेड, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy S20

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy S20 को इस साल की शुरुआत में ग्लोबली लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.2 का क्वाड एचडी प्लस डाइनैमिक एमोलेड 2 एक्स डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440×3,200 पिक्सल है। इसके साथ ही इस फोन को 7nm ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 8जीबी और 12 जीबी रैम का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो सैमसंग ने इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का वाइड एंगल लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com