SAMSUNG GALAXY NOTE 10 होगा लॉन्च, इस कीमत में…

कई लीक्स सामने बीते कुछ महीनों में सैमसंग के स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 (Samsung Galaxy Note 10) के बारे में आ चुके हैं.  यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में लॉन्च होगा.

एक वेरियंट LTE और दूसरा 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा. इस फोन के टोटल 4 मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे. इनमें से दो कॉम्पैक्ट डिस्प्ले और दो लार्ज डिस्प्ले के साथ आएंगे. अब इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में आगे हम जानकारी देने वाले है.  गैलेक्सी नोट 10 की कीमत 1,100 से 1,200 डॉलर यानी लगभग (₹76,450 से ₹83,250) तक हो सकती है. यह कीमत टॉप एंड 5G मॉडल की है या LTE वर्जन की. कंपनी गैलेक्सी नोट 10e मॉडल भी लॉन्च करेगी. यह कंपनी का नोट 10 का अफोर्डेबल वर्जन हो सकता है. कुछ कम फीचर्स जिसमें रेग्युलर वेरियंट के लिए हो सकते हैं. गैलेक्सी नोट 10 सीरीज में 3.5mm जैक मौजूद नहीं होगी. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कोई फिजिकल बटन मौजूद नहीं होगा. इनकी जगह प्रेशर सेंसिटिव की का इस्तेमाल किया जाएगा. यह दावा किया गया है कि सैमसंग 64 मेगापिक्सल कैमरा लॉन्च करना चाहती है. गैलेक्सी नोट 10 में Galaxy S10+ के कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन में पंचहोल कैमरा दिया जाएगा जो गैलेक्सी S10+ की तुलना में छोटा होगा और डिस्प्ले के सेंटर पर प्लेस्ड हो सकता है. गैलेक्सी S10 प्लस में यह दायीं तरफ दिया गया है. फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ गैलेक्सी नोट 10 को लॉन्च किया जा सकता है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com