Samsung Galaxy M40 में होगा पंच होल ओ डिस्प्ले, जानें कीमत और फीचर

सैमसंग अपनी गैलेक्सी एम सीरीज का चौथा स्मार्टफोन गैलेक्सी एम40 11 जून को पेश कर सकता है। साउथ कोरियाई कंज्यूमर कंपनी ने मंगलवार को ऑफिशियल वेबसाइट और ईकॉमर्स साइट अमेजन पर टीजर जारी किया। इस टीजर में सैमसंग ने जानकारी दी कि आने वाला फोन इनफिनिटी ओ डिस्प्ले ( hole-punch display सैमसंग की टर्मनिलॉजी में) दिया जाएगा, जो एक लेटेस्ट फीचर है।

 

साथ ही इस फोन में स्नैपड्रैगन 600 सीरीज का प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ कंपनी ने अमेजन और आधिकारिक वेबसाइट पर फोन की तस्वीर भी साझा की है। अन्य टेक जगत की वेबसाइटों के मुताबिक, यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 5000 एमएएच बैटरी और 6जीबी रैम के साथ आ सकता है। यह फोन एंड्रॉयड पाई ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। अभी इस फोन में आने वाले डिस्प्ले के साइज के बारे में तो जानकारी नहीं है लेकिन यह एक सुपर अमोलेड डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें 128 जीबी इंटरनल मेमोरी हो सकती है। साथ ही इस फोन की कीमत 25,000 रुपये हो सकती है। अभी तक कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एम10, सैमसंग गैलेक्सी एम20 और सैमसंग गैलेक्सी एम30 को लॉन्च कर चुकी है और अब बारी सैमसंग गैलेक्सी एम40 की है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com