Samsung Galaxy J4+ और Galaxy J6+ को मिला एंड्रॉइड पाई अपडेट रोलआउट कर दिया…

दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung अपने सभी स्मार्टफोन्स में एंड्रॉइड पाई अपडेट उपलब्ध कराने की रेस में है। Galaxy J6 और Galaxy J8 के बाद अब कंपनी ने अपने दो अन्य बजट स्मार्टफोन्स Galaxy J4+ और Galaxy J6+ में एंड्रॉइड पाई अपडेट रोलआउट कर दिया है। Galaxy J4+ में यह अपडेट वियतनाम, थाईलैंड और यूक्रेन में दिया गया है। वहीं, Galaxy J6+ में यह अपडेट जर्मनी, इराक और भारत में दिया गया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स को अपने फोन का इंटरफेस बिल्कुल बदला हुआ नजर आएगा।

एंड्रॉइड पाई अपडेट के बाद Galaxy स्मार्टफोन्स नए लुक और फील के साथ दिखाई दे रहे हैं। कंपनी ने इसके साथ अपना One UI इंटरफेस भी उपलब्ध कराया है। इसे यूजर्स को फोन एक्सेस करना और भी आसान हो जाता है। कंपनी ने इन दोनों फोन्स में अप्रैल 2019 के सिक्योरिटी पैच भी उपलब्ध कराए हैं। इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को फोन सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर डाउनलोड अपडेट मैनुअली पर टैप करना होगा। आपको बता दे कि एंड्रॉइड पाई अपडेट को स्टेजेज में रोलआउट किया गया है। ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि यह अपडेट आपको अपने Galaxy J4+ और Galaxy J6+ फोन में एकदम से ही दिखाई देने लगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com