Samsung Galaxy A42 5G एमोलेड डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च,

दक्षिण कोरियन कंपनी Samsung ने नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A42 ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में चार कैमरे और एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Samsung Galaxy A51 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल बाजार में पेश किया था।

Samsung Galaxy A42 5G की कीमत

Samsung Galaxy A42 5G स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए के आसपास रखेगी। इस सेगमेंट में यह स्मार्टफोन OnePlus Nord और Realme V3 को कड़ी टक्कर देगा। वहीं, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Samsung Galaxy A42 5G की स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A42 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी नहीं मिली है, उम्मीद की जा रही है कि इसमें Exynos या Snapdragon 600 सीरीज की चिपसेट दी जाएगी। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। फिलहाल, इस सेटअप के अन्य सेंसर की जानकारी नहीं मिली है।

Samsung Galaxy A42 5G की बैटरी और कनेक्टिविटी

सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A42 5G में वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स देगी। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है।

Realme V3 को मिलेगी कड़ी टक्कर

Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A42 5G हाल ही में लॉन्च हुए Realme V3 को कड़ी टक्कर देगा। Realme V3 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,700 रुपए) है। Realme V3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 720 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme V3 के अन्य फीचर्स

कंपनी ने Realme V3 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 189 ग्राम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com