SAMSUNG के स्मार्टफोन की बिक्री 20 लाख यूनिट्स…

इस महीने की शुरुआत में घोषणा Samsung ने की थी की भारत में कंपनी ने Galaxy A सीरीज फोन्स की 5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री 70 दिनों में कर दी. अब कंपनी ने एक और बड़े नंबर की घोषणा की है. इस बार Galaxy M10, M20, और M30 हैंडसेट्स, जिनकी बिक्री एक्सक्लुसिवली ऑनलाइन की गई थी. इन डिवाइसेज की बिक्री अच्छी हो रही है. इन डिवाइसेज की 2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री Samsung ने कर दी है. असीम वारसी, सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के SVP के अनुसार, M सीरीज कंपनी को भारत में अपना मार्किट शेयर दोगुना करने में मदद करेगी.

उन्होंने यह भी बताया की- कंपनी का लक्ष्य ऑनलाइन स्पेस में हैंडसेट इंडस्ट्री का 25 प्रतिशत वैल्यू शेयर कायम रखना है. Galaxy M10, M20, and M30 को यंग लोगों के लिए बनाया गया है. इस सीरीज में जल्द ही Galaxy M40 भी जल्द ही जुड़ने वाला है. इस मॉडल की कीमत Rs 20,000 के करीब है. फोन 11 जून को लॉन्च होगा. बेस्ट च्वाइस साबित दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से लैस Galaxy M20 कम कीमत में हो सकता है. 

Samsung Galaxy M40  किया जा रहा है. अब कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक साइट पर लिस्ट भी कर दिया है. इस लिस्टिंग में अपकमिंग फोन के बारे में डिटेल में पता चला है. इमेज के अनुसार फोन में इंफिनिटी-O डिस्प्ले पैनल एक साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Galaxy M40 में बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. लिस्टिंग की इमेज के अनुसार, Samsung Galaxy M40 का फ्रंट और बैक पूरा नजर आ रहा है. फोन में बैक पैनल में ग्रेडिएंट फिनिश के साथ ब्लू पेंटजॉब देखने को मिली है. इसे देखकर Galaxy M30 के ग्रेडिएंट ब्लू कलर वैरिएंट की याद आती है. Samsung India वेबसाइट की लिस्टिंग के अलावा एक वीडियो टीजर भी कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स पर पोस्ट किया गया है, होल-पंच कैमरा डिजाइन जिसमें देखने को मिला है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com