पिछले साल Samsung ने मिड रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन A70s को भारत में लॉन्च किया था, यह फ़ोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है. लेकिन अब इस फोन की कीमत में 3000 रुपये रुपये कम कर दिया गया है.

माना जा रहा है की कंपनी जल्द ही गैलेक्सी A71 लॉन्च कर सकती है, शायद इसलिए A70s की कीमत की कीमत में कटौती की है. यह फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 6GB/8GB रैम के ऑप्शंस दिए गए. साथ ही 128GB का स्टोरेज दिया गया.
कीमत की बात करें तो Samsung गैलेक्सी A70s के 6GB रैम+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पहले 28,999 रुपये थी. 3000 रूपये के डिस्काउंट के बाद आपको ये फोन 25,999 रुपये में मिल सकेगा.
वहीं गैलेक्सी A70s के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को भी कम कर दिया गया है. फोन के लॉन्चिंग के टाइम इसकी कीमत 30,999 रुपये थी. अब इस फोन को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन को आप अमजेन और फ्लिपकार्ट से भी इसी कीमत पर खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच, 6.7 इंच डिस्प्ले जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.
फोन में ऑक्टा-कोर (ड्यूल 2.0GHz+ हेक्सा 1.7GHz) प्रोसेसर लगा है. पावर के किये इसमें 4,500mAh की दमदार बैटरी लगी है. स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal