हर साल सलमान खान (Salman Khan) सिनेमाघरों में धमाल मचा देते हैं। ईद या फिर दीवाली के मौके पर उनकी कोई न कोई फिल्म जरूर आती है। मगर 2024 में फैंस उनकी फिल्में देखने के लिए तरस गए। अब 2025 में सल्लू मियां पुराने स्वैग में लौटेंगे और ईद पर सिनेमाघरों को अपने एक्शन से दहला देंगे।
जब से सलमान खान की सिकंदर फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से सलमान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महीनों से फिल्म की शूटिंग भी चल रही थी। फाइनली 28 दिसंबर को फिल्म की पहली झलक दिखाई गई और सल्लू मियां की दबंगई छा गई। उनका अवतार और डायलॉग ने फैंस को इंप्रेस कर दिया।
टीजर में छा गए सलमान खान
सिकंदर को लेकर दर्शकों के मन में कितना उत्साह था, यह टीजर के 24 घंटे के रिकॉर्ड से ही साफ पता चल गया है। सलमान खान के जन्मदिन के एक दिन बाद रिलीज हुए टीजर में सल्लू मियां ने एक डायलॉग बोला था, “सुना है कि बहुत से लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।” डायलॉग तो हिट रहा ही, इस एक मिनट के टीजर में अभिनेता का फुल ऑन एक्शन भी दिखाई दिया।
24 घंटे में मिले इतने व्यूज
सिकंदर के इस टीजर ने आते ही धमाल मचा दिया है। मात्र 24 घंटे के अंदर इस टीजर को 48 मिलियन व्यूज मिले हैं और यह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सिकंदर को मिले इतने प्यार के लिए धन्यवाद किया है। निर्माता ने लिखा, “सिकंदर की जर्नी शुरू हो गई है और हम प्यार पाकर धन्य हो गए हैं।”
कब रिलीज होगी सिकंदर?
एआर मुरुगदास के निर्देशन में बन रही एक्शन थ्रिलर सिकंदर का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। फिल्म में लीड रोल में सलमान खान हैं, जिनके अपोजिट रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) दिखाई देंगी। पहली बार रश्मिका 31 साल बड़े एक्टर सलमान के साथ बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर कर रही हैं। उनके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, नवाब शाह और सत्यराज जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal