बिग बॉस टीवी के सबसे लोकप्रिय शोज़ में शामिल है। शो की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है, जो हर सीज़न को नियमित रूप से देखती है। सलमान ख़ान इस शो का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। अब 13वें सीज़न को भी वो होस्ट करने वाले हैं। इस शो ने कई कलाकारों के करियर को उड़ान दी है, मगर कुछ ऐसे भी हैं, जो इस विवादित शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते।

हाल ही में टीवी एक्टर अरुण मंडोला ने बिग बॉस 13 में भाग लेने से इंकार किया है। आईएएनएस के मुताबिक़, अरुण को शो में भाग लेने के लिए एप्रोच किया गया था, मगर उन्होंने मना कर दिया। अरुण को यह शो बहुत नेगेटिव लगता है। उनका कहना है- ”किसी रिएलिटी शो में भाग लेने का मक़सद लोकप्रियता हासिल करना होता है।
मैं वो सब नहीं कर सकता। जब भी कभी बिग बॉस देखता हूं, मुझे नेगेटिव महसूस होने लगता है, क्यों मैं हमेशा लड़ाई नहीं देख सकता। मेरे ख़्याल में कोई कलाकार इस शो को लोकप्रिय होने के लिए करता है। बिग बॉस जैसे शोज़ में लोग बने रहने के लिए अक्सर हिंसात्मक रूप से प्रतिक्रिया देते हैं।”
अरुण कहते हैं कि ऐसे रिएलिटी शोज़ में गुस्से पर काबू ना रख पाने की पूरी सम्भावना होती है, क्योंकि हर किसी कंटेस्टेंट की अपनी स्ट्रेटजी होती है। कुछ लोग किसी भी हाल में पब्लिसिटी चाहते हैं, इसलिए वे दूसरों को उकसाते हैं और उस वक़्त आप अपने गुस्से को नियंत्रित नहीं रख पाते हो।
https://www.instagram.com/p/BUytGuThO0n/?utm_source=ig_web_copy_link
अरुण ने आगे कहा कि ऐसे रिएलिटी शोज़ में उनकी कभी दिलचस्पी नहीं रही। इसके बजाय वो ख़तरों के खिलाड़ी जैसे शोज़ का हिस्सा बनना पसंद करेंगे, क्योंकि उन्हें रोमांच और स्टंट पसंद हैं। अरुण को दर्शकों ने संकटमोचन महाबली हनुमान सीरियल में देखा होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal