SAD के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद नाराज हुआ अकाली नेता!

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल ने कल लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस सूची के अनुसार गुरदासपुर से डॉ. दलजीत सिंह चीमा, श्री आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पटियाला से एन.के. शर्मा, श्री अमृतसर साहिब से अनिल जोशी, श्री फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह और संगरूर से इकबाल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

इस घोषणा के बाद शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह ढींढसा ने पंजाब केसरी’ से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके साथ राजनीति की गई है। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उनके साथ परमिंदर सिंह ढींढसा को संगरूर से टिकट देने का वादा किया था, वहीं अब इकबाल सिंह झूंदा को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हरसिमरत कौर बादल को जिताने के लिए सौदेबाजी की गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह दिल्ली में हैं और विधानसभा क्षेत्र में आकर लोगों से विचार-विमर्श करेंगे। परमिंदर सिंह ढींडसा का कहना है कि उन्हें कार्यकर्ताओं से पता चला कि पार्टी में उनका विरोध हो रहा है। अगला निर्णय विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श कर लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com