नेटफ्लिक्स पर सेक्रेड गेम्स के पहले सीज़न को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए अच्छी और बुरी ख़बर है। अच्छी ख़बर यह है कि इसके कुल चार सीज़न आने वाले हैं और बुरी ख़बर यह कि दूसरा सीज़न के लिए दर्शकों को लंबा इंतज़ार करना होगा।
अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने निर्देशित यह सीरीज़ विक्रम चंद्रा के थ्रिलर उपन्यास पर आधारित है, जो इसी नाम से 2006 में आया था। कहानी मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर सरताज सिंह और अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर गोविंद गायतुंडे के किरदारों पर आधारित है। ये दोनों किरदार क्रमश: सैफ़ अली ख़ान और नवाज़उद्दीन सिद्दीकी ने निभाये हैं। आम तौर गैंगस्टर फ़िल्मों में ये दोनों मुख्य किरदार आमने-सामने होते हैं, मगर सेक्रेड गेम्स में ये दोनों किरदार एक-दूसरे से टकराने के बजाए एक-दूसरे के पूरक हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal