सुप्रीम कोर्ट ने इन पदों पर निकली है भर्ती

सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क/ रिसर्च एसोसिएट (law clerk/research associate) के पदों पर भर्ती निकाली है। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने कुल 90 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि 15 फरवरी, 2024 तक चलेगी। वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://main.sci.gov.in/recruitment पर जाकर निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये हैं सुप्रीम कोर्ट भर्ती से जुड़ी हैं अहम तिथियां

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख-24 जनवरी 2024

ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तिथि- 25 जनवरी 2024

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि- 15 फ़रवरी 2024

एज लिमिट और एजुकेशन क्वालिफकिेशन 

जारी सूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 2 फरवरी 2024 तक 20 वर्ष से कम और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत में कानून द्वारा स्थापित और मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय या संस्थान से लॉ में स्नातक की डिग्री (लॉ में एकीकृत डिग्री पाठ्यक्रम सहित) के साथ अन्य शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है, जिसकी जांच कैंडिडेट्स पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

मार्च में होगी परीक्षा 

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में होने वाली परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं। लॉ क्लर्क-कम रिसर्च एसोसिएट के पद पर उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का आयेाजन 10.03.2024 को आयोजित की किया जाएगा। परीक्षा के बाद मॉडल उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर 11.03.2024 को दोपहर 12:00 बजे अपलोड की जाएगी। यह 12 मार्च, 2024 तक रात 11:59 बजे तक उपलब्ध रहेगी। वहीं, इस दौरान कैंडिडेट्स निर्धारित शुल्क के साथ ऑब्जेक्शन भी दर्ज करा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com