रेलवे में 90 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए 9 अगस्त से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के लिए 26,502 पदों पर भर्ती होनी है। परीक्षा से पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी कर एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी दी है।
रेलवे के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा में कुल 75 सवाल पूछे जाएंगे जिनके लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा। 20 सवाल मैथ्स, 25 सवाल जनरन इंटेलिजेंस और रीजनिंग, 20 सवाल जनरल साइंस और 10 सवाल जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से होंगे। रेलवे ने यह भी कहा कि सेक्शन वाइज प्रश्नों का वितरण महज निर्देशात्मक के तौर पर है जबकि वास्तविक प्रश्न पत्र में कुछ फेरबदल हो सकते हैं।
परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 40 फीसदी, ओबीसी उम्मीदवारों को 30 फीसदी, एससी उम्मीदवारों को 30 फीसदी और एसटी उम्मीदवारों को 25 फीसदी अंक लाने होंगे। कम से कम न्यूनतम अंक लाने के बाद ही आगे की प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को भेजा जाएगा।
असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों के लिए भर्ती परीक्षा दो चरणों में होगी। जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर आवेदन किया है उन्हें दूसरे चरण के सीबीटी पास करने के बाद कम्प्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। दोनों ही चरणों में निगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा हालांकि कम्प्यटर बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal