रोज के साथ मैसेज देना ना भूलें
ऐसा नहीं होना चाहिए की रोज दिया और आपका काम खत्म। आप अपने पार्टनर को बुके देने के साथ-साथ एक प्यारा सा संदेश भी जरूर दें। इस मैसेज के जरिए आप अपने दिल की बात बेहतर तरीके से कह पाएंगे। इतना ही नहीं यह मैसेज एक प्यारे से कार्ड पर होगा तो और भी अच्छा रहेगा।
बुके को खुद सजाएं
जो बुके आप अपने पार्टनर को गिफ्ट करेंगे उसे खुद तैयार करें। आप चाहे तो गुलाबों के साथ-साथ आप इस बुके में आप दोनों की तस्वीरें भी लगा सकते हैं। यह बुके देते वक्त अपने पार्टनर को अहसास करवाएं कि यह आपने खुद बनाया है।
पार्टनर की पसंद जानें
यह जानने की कोशिश करें कि आपके पार्टनर को क्या चीज सबसे ज्यादा तोहफे के रूप में पसंद आएगी। आप उसे खरीद कर अपने पार्टनर को देकर उन्हें रोज डे पर खुश कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप जो भी चीज खरीद रहे हो उसमें कलर्स वहीं हो जिसमें आप अपने दिल की बात शेयर करना चाहते हैं।