वैलेंटाइन्स वीक की शुरुआत कल से यानी 7 फरवरी से हो रही है। आप जानते ही होंगे हर साल 14 फरवरी को वैलंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है जो कल से दस्तक देने वाला है। वैसे 7 फरवरी को पहला दी मनाया जाता है जिसे रोज़ डे कहा जाता है। आप सभी को बता दें कि यह दिन कपल्स के लिए गुलाब देने वाला दिन होता है। वैसे बॉलीवुड में गुलाब का फूल इश्क के इजहार का हिट और पॉपुलर तरीका माना जाता है। अगर टूटे दिल को जोड़ना हो या फिर प्यार का पहला इजहार हो, गुलाब दिया जाता है। अब रोज़ डे 2021 आने के पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ शायरियां जिन्हे भेजकर आप अपने प्यार को खुश कर सकते हैं।

वैलेंटाइन वीक लिस्ट- पहला दिन रोज़ डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चॉकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे, 11 फरवरी को प्रॉमिस डे, 12 फरवरी को हग डे, 13 फरवरी को किस डे और 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है।
रोज़ डे पर भेजे यह शायरियां-
* मैंने फूल ये अपने लिए ख़रीदे हैं।
कोई जो पूछे तो कह दूंगा उसने भेजे हैं।
इफ्तिखार नसीम
* कांटों से दिल लगाओ जो ता-उम्र साथ दें।
फूलों का क्या जो सांस की गर्मी न सह सकें।
अख्तर शीरानी
* लोग कांटों से बच के चलते हैं।
मैंने फूलों से जख्म खाए हैं।
अज्ञात
* फूलों की ताज़गी ही नहीं देखने की चीज़।
कांटों की सम्त भी तो निगाहें उठा के देख।
असअ’द बदायुनी
* हम ने कांटों को भी नरमी से छुआ है अक्सर।
लोग बेदर्द हैं फूलों को मसल देते हैं।
अज्ञात
* आज भी शायद कोई फूलों का तोहफा भेज दे।
तितलियां मंडला रही हैं कांच के गुल-दान पर।
शकेब जलाली
* कुछ ऐसे फूल भी गुजरे हैं मेरी नजरों से।
जो खिल के भी न समझ पाए जिंदगी क्या है।
आजाद गुलाटी
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal