Rohit Sharma टॉस हारकर भी नजर आए खुश

 चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में आज भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से हो रहा है। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेल जा रहे इस मैच में पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने टॉस जीता। रिजवान ने पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में भारतीय टीम बाद में बल्‍लेबाजी करेगी। टॉस हारने के बाद भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपने बयान से दिल जीत लिया।

रोहित शर्मा ने कहा, वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्होंने टॉस जीता इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच पिछले गेम के समान ही लग रहा है, सतह धीमी है। हमारे पास बल्लेबाजी में एक अनुभवी यूनिट है इसलिए हम जानते हैं कि अगर पिच धीमी हो जाती है तो हमें क्या करने की जरूरत है। टीम को बल्ले और गेंद से अच्‍छे प्रदर्शन की जरूरत है। पिछला गेम हमारे लिए आसान नहीं था, जो हमेशा अच्छा होता है। आप दबाव में रहना चाहते हैं और खुद को परखना चाहते हैं। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com