रिलायंस Jio की शुरुआत चार साल पहले हुई थी। कंपनी के साथ तब से लेकर अब तक 4 साल के दौरान करीब 40 करोड़ ग्राहक जुड़ चुके हैं। इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान Jio के साथ 99 लाख नए ग्राहक जुड़े और कुल यूजर्स संख्या 39 करोड़ 83 लाख के पास पहुंच गई। महज चार साल पहले मोबाइल क्षेत्र में कदम रखने वाली Jio ने भारती एयरटेल और वोडा-आइडिया को पछाड़कर पहले नंबर पर है। कंपनी के मुताबिक अब उसका अगला लक्ष्य 2024 तक अपनी यूजर्स संख्या 50 करोड़ करने का है।
Jio का आकलन किया जाए तो इसने औसतन रोजाना पौने तीन लाख कस्टमर जोड़कर चार साल से कम समय में 40 करोड़ यूजर्स अपने साथ जोड़े। अंबानी ने कंपनी की इस सफलता पर कहा कि भारतीय स्टार्ट-अप्स और दुनिया की प्रतिष्ठित टेक कंपनियों के साथ साझेदारी कर Jio प्लेटफॉर्म्स अब डिजिटल बिजनेस के अगले हाइपर ग्रोथ के लिए तैयार है। हमारी विकास रणनीति सभी 130 करोड़ भारतीयों की ज़रूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से बनी है। हमारा सारा ध्यान भारत को एक डिजिटल समाज में बदलने पर केंद्रित है।”
मुकेश अंबानी ने 15 जुलाई को रिलायंस की 43 वीं आम बैठक में ऐलान किया है कि भारतीय बाजार में कंपनी सस्ते स्मार्टफोन लाएगी और उसका मकसद 35 करोड़ 2G ग्राहकों को 4G और 5G सेवाओं के तहत लाना है। कंपनी का इरादा अगले साल देश में 5 जी सेवाएं शुरु करने का है और इसके लिए सभी तैयारियां करीब करीब पूरी कर ली गई हैं और सरकार की हरी झंडी का इंतजार है। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में रिलायंस jio का शुद्ध मुनाफ़ा पिछले साल की इसी अवधि के 891 करोड़ रुपए की तुलना में 182.8 प्रतिशत की बड़ी छंलाग लगाकर 2,520 करोड़ रुपए पहुंच गया। Jio का मुनाफा लगातार 11 वीं तिमाही में बढ़ा और इसका मुख्य आधार नए ग्राहकों की संख्या में लगातार बड़ी बढ़ोत्तरी और कर्ज मुक्ति के बाद वित्त लागत कम होना है।