यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट रिलायंस जियो गीगाफाइबर को लेकर है. देश के कुछ शहरों में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. रिलायंस ने पिछले साल जियो गीगाफाइबर के लॉन्च की घोषणा की थी. कंपनी ने 4,500 रुपये की रिफंडेबल सिक्यॉरिटी के साथ अपने जियो गीगाफाइबर को पेश किया था. कंपनी जियो गीगाफाइबर का यूजर बेस बढ़ाने के लिए अब एक नया प्लान लेकर आई है.
नए प्लान में जियो गीगाफाइबर को 2,500 रुपये के सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. सिक्यॉरिटी डिपॉजिट रिफंडेबल पिछले प्लान की तरह इस प्लान में लिया जाने वाला है. कंपनी ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल डिवाइस इस सर्विस के नए वर्जन में दे रही है. बताया जा रहा है कि यह डिवाइस सिंगल बैंड राउटर है. नए डिवाइस पर दी जाने वाले जियो गीगाफाइबर की सर्विस मौजूदा गीगाहब होम गेटवे जैसी ही है. एक ट्विटर यूजर ने बताया कि जियो गीगाफाइबर का नया राउटर सिंगल बैंड सपॉर्ट के साथ आता है और इसमें अधिकतम 50एमबीपीएस की स्पीड ऑफर की जा रही है. पहले आने वाले रिलायंस जियो के गीगाफाइबर होम गेटवे ड्यूल बैंड कनेक्टिविटी के साथ आते थे. और ये 100एमबीपीएस की स्पीड दिया करते थे. जियो गीगाफाइबर को आने वाले कुछ दिनों में कंपनी देश के अन्य शहरों में भी शुरू करने का प्लान कर रही है. वहीं चेन्नै और मुंबई के ग्राहक इस नई सर्विस को 2,500 रुपये के सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के साथ ले सकते हैं. सीमित राउटर्स के साथ आने वाले जियो गीगाफाइबर की नई सर्विस में यूजर्स को 1100जीबी का मंथली डेटा ऐक्सेस मिलेगा.