Reliance Jio अपने JioFiber प्रिव्यू उपभोक्ताओं को एक स्पेशल सरप्राइज जरूर दे सकता है। TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन उपभोक्ताओं को कम से कम दो महीने के लिए यह सेवा फ्री में मिलेगी।
इसका मतलब यह है की जिन यूजर्स Reliance Jio Fiber का प्रिव्यू ऑफर लिया था, उन्हें Fiber-to-the-home (FTTH) टेक्नोलॉजी के लिए कम से कम पहले दो महीने कोई राशि पेड नहीं करने होगी। Jio की यह सेवा पहले दो महीने इन्हें फ्री मिलेगी। यानि की 5 सितम्बर को Jio के JioFiber रोल-आउट के बाद ये ग्राहक 2 महीने तक होम ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल फ्री में कर सकेंगे। ये यूजर्स अपने Rs 2500 के सिक्युरिटी डिपॉजिट का कभी भी रिफंड ले सकते हैं। इंस्टॉलेशन चार्जेज Rs 1000 होंगे।
Reliance Jio Fiber प्लान्स Rs 700 से लेकर Rs 10000 प्रति महीने तक के होंगे। सब्सक्राइबर्स को लैंडलाइन से किसी भी भारतीय ऑपरेटर पर फ्री वॉयस कॉलिंग मिलेगी। Jio Fibre Welcome plan के तहत उपभोक्ताओं को 4K LED टीवी और 4K सेटटॉप बॉक्स फ्री मिलेगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि प्रीमियम Jio Fiber यूजर्स को उसी दिन मूवी देखने का भी विकल्प मिलेगा, जिस दिन वो रिलीज होगी।
Reliance Jio ने प्लान्स और टैरिफ की पूरी लिस्ट की घोषणा नहीं की है। इसके लिए 5 सितम्बर तक का इंतजार करना होगा। इनकी डिटेल्स 5 सितम्बर को कंपनी की वेबसाइट पर दी जाएगी। स्पीड की बात करें, तो Jio का दावा है कि Jio Fiber की डाटा स्पीड 100Mbps से शुरू होकर 1Gbps तक जाएगी।