Reliance Jio की इस डिवाइस से बेस वेरिएंट में मिलेंगे लग्जरी कार जैसे स्मार्ट फीचर्स

Reliance Jio ने हाल ही में एक नया पॉकेट-साइज, आसानी से इंस्टॉल होने वाला OBD (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) डिवाइस लॉन्च किया है, जो किसी भी कार को स्मार्ट व्हीकल में बदल सकता है। ये एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है और कार के ओबीडी पोर्ट में प्लग हो जाता है, जो आमतौर पर डैशबोर्ड के नीचे स्थित होता है।

एक बार इंस्टॉल हो जाने पर, डिवाइस ई-सिम का उपयोग करके Jio नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है, जिससे अलग सिम कार्ड या डेटा प्लान की आवश्यकता नहीं होती है। आइए, जान लेते हैं कि जिओ की ये डिवाइस कितनी खास है, इसकी कीमत क्या है और ये आपके लिए कितनी उपयोगी साबित हो सकती है।

JioMotive की कीमत

JioMotive रिलायंस डिजिटल की आधिकारिक वेबसाइट पर 4,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और JioMart से भी खरीदा जा सकता है। पुरानी कारों और बेस मॉडल्स में जिओ की ये डिवाइस काफी कारगर साबित होने वाली है।

JioMotive की खासियत

JioMotive की मदद से आप उन एडवांस फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं, जो नई गाड़ियों के टॉप-स्पेक मॉडल्स में पेश किए जाते हैं। आइए, इसके 5 सबसे बड़े फायदों के बारे में जान लेते हैं। 

Real-time Vehicle Tracking

JioMotive की मदद से आप रियल टाइम में अपनी कार के स्थान को ट्रैक कर सकते हैं। ये कार के ठिकाने की निगरानी करने, परिवार और दोस्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चोरी को रोकने में सहायक हो सकता है।

Geo-Fencing

JioMotive के साथ यूजर्स, मैप पर वर्चुअल बाउंड्री सेट कर सकते हैं। जब उनकी कार इन क्षेत्रों में प्रवेश करेगी या बाहर निकलेगी तो उन्हें अलर्ट प्राप्त होगा, जिससे आपका वाहन सुरक्षित रहेगा।

Remote Diagnostics

JioMotive की मदद से आप दूर से ही कार के परफॉरमेंस और हेल्थ की निगरानी कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके व्हीकल की मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होने वाली है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com