राजस्थान के लाखों युवाओं की प्रतीक्षा समाप्त हुई तथा कल से राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स 2021 एग्जाम के लिए अप्लाई करने प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राज्य में तक़रीबन 11 लाख से ज्यादा बीएड तथा बीएसटीसी डिग्रीधारी हैं, जिन्हें चार वर्ष से रीट परीक्षा की बेसब्री से प्रतीक्षा थी। रीट के जरिये करीब 33000 अध्यापकों की भर्तियां होनी हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक:11 जनवरी 2021
आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 8 फरवरी 2021
ऐसे करें आवेदन:
जिन उम्मीदवारों को रीट परीक्षा में सम्मिलित होना हो, वह इसके लिए ऑफिशियल पोर्टल rajeduboard.rajasthan.gov.in के जरिये अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे, आवेदन शुल्क का भुगतान 4 फरवरी तक किया जा सकता है।
आवेदन शुल्क:
रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए ) – 550 रुपये
रीट लेवल-1 व रीट लेवल-2 (दोनों पेपरों के लिए ) – 750 रुपये
25 अप्रैल को होगी परीक्षा:
रीट परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल को होगा। इस के चलते प्रथम स्तर (कक्षा 1 से 5) तथा द्वीतीय स्तर (कक्षा 6 से 8) की परीक्षाएं होंगी। इसके लिए प्रातः तथा दोपहर की दो शिफ्ट में परीक्षाएं होंगी। उम्मीदवार रीट परीक्षा का प्रवेश पत्र 14 अप्रैल 2021 से डाउनलोड कर पाएंगे। प्रदेश के स्कूलों में ग्रेड 3 के 32,000 पदों (लगभग) पर रीट 2021 के जरिये भर्तियां होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal