भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme XT को हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है. इससे पहले हाल ही में Redmi Note 8 Pro को चीन में 64 मेगापिक्सल के क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. ये दोनों ही कंपनियां अपने मिड और बजट रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती हैं और भारत में यूजर्स इनके स्मार्टफोन्स को पसंद भी कर रहे हैं. आज हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते है पूरी तुलना विस्तार से
Realme XT vs Redmi Note 8 Pro
अगर बात करें कीमत की, Realme XT को भारत में Rs 15,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है. फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ आता है. इसके बेस 4GB+64GB के अलावा 6GB+64GB और 8GB+128GB दो और वेरिएंट्स भी आते हैं. इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 और इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 16,999 है. इसे पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी पहली सेल 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
भारत में Redmi Note 8 Pro को फिलहाल लॉन्च नहीं किया गया है. चीन में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB के साथ लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 1,399 (लगभग Rs 14,000) है, साथ ही इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग Rs 16,000) जबकि इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग Rs 18,000) है. भारत में भी इस स्मार्टफोन को इसी प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.
Realme XT vs Redmi Note 8 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले
Realme XT और Redmi Note 8 Pro, दोनों ही स्मार्टफोन ड्यूल 4G नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करते हैं. Realme XT में 6.40 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जबकि Redmi Note 8 Pro में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच वाले डिस्प्ले के साथ आते हैं. Realme XT के फ्रंट पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है जबकि Redmi Note 8 Pro के फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है. Realme XT में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जबकि Redmi Note 8 Pro में फिजिकल रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.